top of page

Greater You Ride ! Greater You Love Cycling (Testimony By Ayush Koshta)



मेरा नाम आयुष कोष्ठा हैं मैं 18 साल का हूँ। मैं ट्रेक्सपर्ट साइकिल क्लब जबलपुर माउंटेन मेन टीम से हूँ, मैं करीब 12 साल से साइकिलिंग कर रहा हूँ एक बार साइकिलिंग प्रतियोगिता में 2 पुरूस्कार जीता था। मुझे साइकिल चलाना बहुत पसंद हैं। नियमित साइकिलिंग करने से शरीर में काफी फायदें होते हैं जैसे कि साइकिल चलाने से पैरों की अच्छी एक्सरसाइज हो जाती है और इससे पैरों की मांसपेशियां मजबूत होती हैं। जो लोग रुटीन में साइकिल चलाते हैं उन्हें घुटनों से समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता। साइकिलिंग से वातावरण साफ स्वच्छ अर्थात् वायु प्रदूषण नहीं होता। हम सबको साइकिलिंग के प्रति जागरूक होना चाहिए जय हिन्द 🏔️🚴🏻‍♀️🇮🇳


आइये हम सब साइकिल चलाये और जबलपुर को ECO फ्रिन्ड्ली बनाये। साथ दे ट्रेक्सपर्ट साइकिलिंग क्लब जबलपुर का और बनाये जबलपुर को साइकिल जोन। फॉलो करे ट्रेक्सपर्ट साइकिलिंग क्लब जबलपुर को फेसबुक इंस्टाग्राम में और विजिट करे हमारी वेबसाइट https://www.trexpert.org/cycling-membership


Registration Form


#RuleYourRoad #Makeadifference #Cycle4change ka hissa bane Trexpert Cycling Club Jabalpur ke saath

www.trexpert.org

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page